उपरूप की परिभाषा क्या है उपरूप किसे कहते हैं | allomorph definition in hindi ?

प्रश्न : उपरूप को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : उपरूप (allomorph) की परिभाषा निम्नलिखित है –

किसी रूपिम को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त एक से अधिक वैकल्पिक रूपों में से कोई एक रूप । जैसे – हिंदी में बहुवचन रूपिम को व्यक्त करने के लिए वैकल्पिक रूप – ‘ए‘ (लड़के), – ‘ओ‘ (लड़को), ‘इयाँ‘, (लड़कियाँ), ‘इयों‘ (लड़कियों ने) । ये वैकल्पिक रूप परिवेश या स्थान से नियंत्रित होते हैं।
उपर्युक्त बहुवचन रूपिम के रूप परिवेश द्वारा नियंत्रित हैं । उत्तम पुरुष एकवचन सर्वनाम रूपिम के ‘मैं‘ और ‘मुझे‘ स्थान-नियंत्रित रूप माने जा सकते हैं । परिवेशगत उपरूप दो प्रकार के होते हैं –
1. स्वनिमिक परिवेशगत उपरूप, जैसे – सत् $ भाव = सद्भाव
2. रूपिमिक परिवेशगत उपरूप, जैसे – ‘रा‘ (हमारा) ‘का‘ (आपका)
अंग्रेजी में/ज्ञग जेध्कव ह्रध्तव्रप्रध् स्वनिमिक परिवेशगत उपरूप हैंय जबकि श्वगमदश्, श्बीपसकतमदश् रूपिमिक परिवेशगत उपरूप हैं।

question : define the term allomorph in hindi ?

answer : ऊपर उपरूप की अर्थात allomorph in hindi की परिभाषा देखिये –