कारक व्याकरण की परिभाषा क्या है कारक व्याकरण किसे कहते हैं | case grammar definition in hindi ?

प्रश्न : कारक व्याकरण को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : कारक व्याकरण (case grammar) की परिभाषा निम्नलिखित है –

चार्ल्स फिलमोर द्वारा प्रतिपादित एक व्याकरणिक प्ररूप, जिसमें वाक्यविन्यास का विश्लेषण रूपात्मक कोटियों के स्थान पर वाक्यों के आधार पर किया गया है।

question : define the term case grammar in hindi ?

answer : ऊपर कारक व्याकरण की अर्थात case grammar in hindi की परिभाषा देखिये –