कोटि की परिभाषा क्या है कोटि किसे कहते हैं | category definition in hindi ?
प्रश्न : कोटि को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : कोटि (category) की परिभाषा निम्नलिखित है –
1. भाषा-विश्लेषण में भाषिक तत्वों का वर्गीकरण करने वाली इकाई। कुछ सिद्धांतों में ‘कोटि‘ संज्ञा का प्रयोग वर्गों (जैसे – संज्ञा, क्रिया आदि) के लिए ही किया जाता है । विशेष रूप से इसका तात्पर्य ऐसे वर्गों के सामान्य गुणों के निर्देश से है । यथा – संज्ञा की कोटि में वचन, लिंग, कारक आदि आते हैं और क्रिया में काल, पक्ष, भाव । ऐसी कोटियों को व्याकरणिक कोटियाँ तथा उद्देश्य – विधेयको प्रकार्यात्मक कोटि कहते हैं ।
2. मान कोटिपरक व्याकरण में कोटि का आशय वर्ग, व्यवस्था, इकाई तथा संरचना से है।
3. कोटिपरक व्याकरण में प्ररूप संकल्पना को अधिक महत्व दिया जाता है। इसमें ‘कोटि‘ का प्रयोग वर्ग, व्यवस्था, इकाई तथा संरचना के द्योतन हेतु होता है।
4. प्रजनक व्याकरण में पदबंध संरचना नियमों वाले घटक को कोटिगत घटक कहते हैं। कोटिगत नियम वह नियम है जो एक कोटि को दूसरी कोटियों से व्यक्त करता है । कोटिगत अभिलक्षण वह वाक्य-विन्यासी लक्षणहै जो बताता है कि गहन संरचना में एक कोशीय इकाई कहाँ आ सकती है । कोटिगत परिवर्त सभी कोशीय कोटियों का चिह्न हैं।
question : define the term category in hindi ?
answer : ऊपर कोटि की अर्थात category in hindi की परिभाषा देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.