घटक समादेश किसे कहते हैं , की परिभाषा क्या है C-command definition in hindi

घटक समादेश की परिभाषा क्या है घटक समादेश किसे कहते हैं | C-command definition in hindi ?

प्रश्न : घटक समादेश को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : घटक समादेश (C-command) की परिभाषा निम्नलिखित है –

प्रजनक व्याकरण के अनुसार पदबंध चिह्नक में ऐसा ऊर्ध्ववर्ती घटक जो अन्य घटकों के बीच के संबंध का द्योतन तो करता है, किंतु उन घटकों को शासित नहीं करता। निम्नलिखित वाक्य में सं.प.1 घटक समादेश है (जिसका क्रि.प.2 से संबंध है) –
मंजु ने राम को रोटी दी

इस उदाहरण में ‘मंजु ने‘ घटक समादेश है जिसका संबंध ‘राम को रोटी दी‘ से है।

question : define the term C-command in hindi ?

answer : ऊपर घटक समादेश की अर्थात C-command in hindi की परिभाषा देखिये –