तारास्थापी , सीलोस्टैट की परिभाषा क्या है ? तारास्थापी , सीलोस्टैट किसे कहते हैं | coelostat in hindi definition meaning ?
प्रश्न : तारास्थापी , सीलोस्टैट को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : तारास्थापी , सीलोस्टैट (coelostat) की परिभाषा निम्नलिखित है –
एक खगोलिकीय यंत्र जिसका प्रयोग किसी खगोलिकीय पिण्ड से आने वाले प्रकाश को सदैव एक नियत दिशा में भेजने के लिए किया जाता है | इसके मुख्य भाग पृथ्वी के समांतर रहने वाला तथा पृथ्वी के घूर्णन साथ साथ घुमने वाला एक दर्पण तथा एक दूसरा अचल दर्पण है | को तारास्थापी , सीलोस्टैट कहा जाता है |
question : what is coelostat in hindi define ?
answer : coelostat अर्थात तारास्थापी , सीलोस्टैट की परिभाषा देखें ऊपर
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.