द्विकर्मक क्रिया की परिभाषा क्या है ditransitive verb in hindi definition meaning द्विकर्मक क्रिया किसे कहते हैं ?

प्रश्न : द्विकर्मक क्रिया को परिभाषित कीजिये ?

उत्तर : हिंदी में द्विकर्मक क्रिया (ditransitive verb) की परिभाषा निम्नलिखित है –

वह क्रिया, जिसके साथ दो कर्म आएं । जैसे – ‘राम ने श्याम को किताब दी‘ वाक्य में ‘देना‘ क्रिया के साथ ‘श्याम‘ और ‘किताब‘ दो कर्म प्रयुक्त हुए हैं। इसी प्रकार ‘माँ ने बच्चे को दूध पिलाया‘ वाक्य में ‘पिलाना‘ क्रिया के साथ दो कर्म प्रयुक्त हुए हैं – ‘बच्चा‘ और ‘दूध‘। दो कर्मवाली सभी क्रियाएं सकर्मक ही होंगी, अकर्मक नहीं।
‘देना‘, ‘लेना‘, ‘खरीदना‘ और ‘बेचना‘ आदि द्विकर्मक क्रियाएँ हैं।

question : what is ditransitive verb in hindi define the term ?

answer : ditransitive verb की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात द्विकर्मक क्रिया की परिभाषा ऊपर देखिये –