परिमित, समापिका की परिभाषा क्या है finite (verb , clause) in hindi definition meaning परिमित, समापिका किसे कहते हैं ?
प्रश्न : परिमित, समापिका को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में परिमित, समापिका (finite (verb , clause)) की परिभाषा निम्नलिखित है –
क्रिया तथा उपवाक्यका एक व्याकरणिक प्रकार। समापिका क्रिया (पद) वाक्य या मुख्य उपवाक्य में स्वतंत्र रूप से उपस्थित रह सकती है। तथा कालवृत्ति भेद से जिनका रूपभेद होता है: पढ़ी, पढ़े, पढ़ा, पढ़ता है, पढ़ रहा है, पढ़ रहे हैं । इसके विपरीत अपरिमित रूप आश्रित उपवाक्य में आते हैं तथा काल-वृत्ति के अनुसार उनमें भेद नहीं होता, जैसे ‘सीता ने, आप ने/राम ने पढ़ा। भावार्थक संज्ञा तथा कृदंत विशेषण के अलावा सभी रूप परिमित होते हैं । जैसे –
विधेय क्रिया/समापिका क्रिया (पिदपजम अमतइ) वाले उपवाक्य को ‘परिमित उपवाक्य‘ कहते हैं।
question : what is finite (verb , clause) in hindi define the term ?
answer : finite (verb , clause) की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात परिमित, समापिका की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.