फर्थीयय/फर्थ संप्रदाय की परिभाषा क्या है Firthian in hindi definition meaning फर्थीयय/फर्थ संप्रदाय किसे कहते हैं ?
प्रश्न : फर्थीयय/फर्थ संप्रदाय को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में फर्थीयय/फर्थ संप्रदाय (Firthian) की परिभाषा निम्नलिखित है –
लंदन विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध भाषावैज्ञानिक ‘जे.आर. फर्थ‘ (1890-1960) के भाषायी सिद्धांतों से साम्य रखने वाले या उनके अनुयायी के लिए प्रयुक्त पद। इस संप्रदाय की बहुव्यवस्थापरकता (चवसलेलेजमउपदपेउ) की संकल्पना के अनुसार भाषा-अभिरचना का आकलन किसी एक विश्लेषणात्मक सिद्धांत तथा कोटि की पद्धति से न होकर कई पद्धतियों से होता है। इसका वैषम्य एकव्यवस्थापरक भाषाविज्ञान से है। इस सिद्धांत की अन्य प्रमुख संकल्पनाएँ हैं – ‘अर्थ का सांदर्भिक सिद्धांत‘ (जिसमें परिस्थिति के सामाजिक संदर्भ पर विशेष बल दिया जाता है), स्वनगुणिमिक स्वनविज्ञान तथा सहसंबंध।
question : what is Firthian in hindi define the term ?
answer : Firthian की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात फर्थीयय/फर्थ संप्रदाय की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.