बहिःकेंद्रिक की परिभाषा क्या है exocentric in hindi definition meaning बहिःकेंद्रिक किसे कहते हैं ?
प्रश्न : बहिःकेंद्रिक को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में बहिःकेंद्रिक (exocentric) की परिभाषा निम्नलिखित है –
ऐसी रचना जिसके शीर्ष का वितरण पूरी रचना के वितरण के समानांतर न हो । जैसे – मुंबई से, कमरे में। सभी परसर्गीय पदबंध बहिः केंद्रिक होते हैं। वाक्य भी बहिः केंद्रिक होते हैं क्योंकि उसमें उद्देश्य और विधेय दोनों घटकों का होना अनिवार्य है। जैसे – माताजी ने चावल पकाए ।
उद्देश्य विधेय
(तु. मदकवबमदजतपब अंतः केंद्रिक)
question : what is exocentric in hindi define the term ?
answer : exocentric की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात बहिःकेंद्रिक की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.