बहुअर्थकता की परिभाषा क्या है polysemy in hindi definition meaning बहुअर्थकता किसे कहते हैं ?
प्रश्न : बहुअर्थकता को परिभाषित कीजिये ?
उत्तर : हिंदी में बहुअर्थकता (polysemy) की परिभाषा निम्नलिखित है –
अर्थविज्ञान में किसी एक कोशगत इकाई के एक से अधिक अर्थों का होना । जैसे –
गो(पशु)
धरती
गाय
धन
सीधा, सरल
भाषाविज्ञान में ऐसे शब्द समस्यामूलक हैं । इन्हें बहुअर्थक माना जाए या श्रुतिसम, यह भाषावैज्ञानिकों के चिंतन का विषय है । हिंदी में ‘कर‘ शब्द के तीन अर्थ है – हाथ, टैक्स और करना (किया) । यदि इसे बहुअर्थी माना जाए तो यह एक ही शब्द है । यदि इसे श्रुतिसम माना जाए तो तीन शब्द हैं – कर (हाथ), कर(टैक्स) और कर(करना-क्रिया) । इसका निर्णय युक्तियुक्त आधार पर करना आवश्यक है।
question : what is polysemy in hindi define the term ?
answer : polysemy की हिंदी में डेफिनिशन अर्थात बहुअर्थकता की परिभाषा ऊपर देखिये –
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.